लखनऊ के जानकीपुरम में 136 फीट का मां दुर्गा का पंडाल स्थापित किया गया था

अब तक दुनिया के सबसे ऊंचे पंडाल का खिताब कोलकाता के पास था, जिसकी ऊंचाई 125 फीट थी

लखनऊ के इस पूरे पंडाल का निर्माण कोलकाता और असम के 52 कारीगरों ने मिलकर किया है, जो एक महीना पूरा हुआ था

इस सबसे ऊंचे दुर्गा पूजा पंडाल को बनाने में कुल ₹32 लाख खर्च हुए था

"हर दिन लगभग 70 हजार भक्त दुर्गा मां की पूजा करने के लिए पंडाल में आते हैं",

136 फीट वाला मां दुर्गा का पंडाल गिनीज बुक में भी दर्ज है